रुकने का मतलब नहीं
रुकने का कोई मतलब नहीं।
व्यर्थ ही अपना समय गंवाने का कोई सबब ही नही कहीं।।
ठहर कर हम अपने ही ताबीरों को ध्वस्त करते जाएंगे।
लगन और हौसलों के दम पर ही हम अपने मंजिलों को पाएंगे।।
घबराते, टूटते उम्मीदों को जोड़ते ऐसे ही तो अपनी आशाओं को जगायेंगे।
इन भावनाओं का भी, मन में आना जरूरी है ये ही तो आप के सफलता की ललक बढ़ाएंगे।।
समय के फेर हमें परास्त करने के लिए अपने दांवपेंच भी दिखाएंगे।
पर वे नहीं जानते इन से लड़ कर ही तो हम सबके बीच में खास हो जाएंगे।।
अथक प्रयास ,सूझ-बूझ और निरंतरता से हम अपने मुकाम तक जा पहुंचेगे ।
अपने कदमों को रुकने ना देना कभी यकीनन फिर एक दिन खुद के नाम से जाने जायेंगे।।
नन्हा बोया हुआ बीज भी मौसम की मार सहकर कल फलदार वृक्ष कहलायेगें ।
वैसे ही नन्हे सपने भी जो अंतस की गहराई में जगे है वह भी एक दिन परिपक्व हो पूर्णता को प्राप्त हो जाएंगे।।
बस रुकना नहीं हिम्मत नहीं हारना ..
Seema Priyadarshini sahay
05-Oct-2021 11:46 AM
Nice
Reply